मुंबई। मुंबई में सोमवार की रात अंधेरी वेस्ट इलाके में एक बंद कमरे से मिली अभिनेत्री कृतिका चौधरी की लाश को लेकर गुत्थी अभी तक उलझी हुई है। पुलिस की जांच में अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि एक्ट्रेस ने ख़ुदकुशी की या इसके पीछे किसी का हाथ है।
अंबोली पुलिस ने फिलहाल इसे एक्सीडेंटल केस रजिस्टर किया है। पुलिस के मुताबिक कृतिका जिस फ़्लैट में रहती थी, वो पिछले तीन दिनों से लॉक था। पड़ोसियों ने फ़्लैट में से दुर्गंध आने पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ का जब घर में घुसी तो वहां बुरी हालत में लाश मिली। ये भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के कुछ निशान हैं। बता दें कि कृतिका चौधरी एक स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस थी और उसने कंगना रनौत स्टारर फिल्म रज्जो में भी काम किया था। कुछ समय पहले तक वो टीवी सीरियल्स में भी काम करती थीं, जिसमें एकता कपूर के शो परिचय में शामिल है।