राष्ट्रीय
सचिन तेंदूलकर का पसंदीदा आशियाना तोड़ने पर सीईओ को मिला कमांडर्स रिकमेंडेशन अवार्ड

देहरादून, जन केसरी।
सचिन के पसंदीदा आशियाना को तोड़वाने में कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन की अहम भूमिका रही थी। सीईओ ने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्य दक्षता का परिचय देते हुए उत्कृष्ठ कार्य करते हुए अवैध निर्माण पर जेसीबी चलवाया था। इसी के बदौलत सीईओ जाकिर हुसैन को सेंट्रल कमांड ने कमांडर्स रिकमेन्डेशन अवार्ड देकर सम्मानित किया है।
कैंट बोर्ड लंढौर क्षेत्र में संजय नारंग के द्वारा अवैध तरीके से करोड़ों की बिल्डिंग बनवाई गई थी। जो कि सचिन तेंदुलकर के पसंदीदा आशियाना के नाम से जाना जाता है। सचिन तेंदुलकर जब भी मसूरी घूमने आते हैं, इसी आशियाना में ठहरते हैं। हालांकि कैंट बोर्ड ने इस आशियाना के आधे हिस्से को अवैध मानते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया है।इस पूरे प्रकरण में कैंट बोर्ड लंढौर के सीईओ जाकिर हुसैन ने अहम भूमिका निभाई थी। इनकी ईमानदारी को देखते हुए सेंट्रल कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य कमान के लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी के बीहॉफ पर सब एरिया कमांडर जेएस यादव ने सीईओ को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। कैंट बोर्ड लंढौर या गढी के ये पहले सीईओ हैं जिनको ये अवार्ड मिला है।
सीईओ ने अवार्ड पाकर अपने सभी कर्मचारियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि इसमें कैंट बोर्ड लंढौर और कैंट बोर्ड गढ़ी कार्यालय के सभी स्टाफों का सहयोग रहा है। उधर कैंट बोर्ड गढ़ी की उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सोंधी, सभासद विनोद पंवार, जितेंद्र तनेजा, मधू खत्री, हितेश गुप्ता, मीनू व कमलराज ने सीईओ को मिलकर उन्हें बधाई दी।