अक्षय कुमार ने फिल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी की, यह है कहानी
मुंबई। एजेंसी
स्टार फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी एक और फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। अक्षय कुमार की अगले साल फिल्म गोल्ड आने वाली है।
रीमा कागती के डायरेक्शन में बन रही फिल्म गोल्ड भारतीय हॉकी के गर्व की कहानी है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। समंदर के किनारे को धोती-कुर्ता पहनकर कुर्सी पर एक स्टंट करते हैं और फिर ज़मीन पर एक समरसॉल्ट (गुलाटी) लेते हुए ये जानकारी दे रहे हैं कि गोल्ड की शूटिंग पूरी हो गई है। अक्षय ने लिखा है कि अच्छी शुरूआत का अंत भी अच्छा होता है..सच्ची कहानी। गोल्ड की शूटिंग पूरी हो गई है । एक अच्छी टीम के साथ फिल्म बनाने का ये सफ़र अच्छा रहा । फ़रहान अख़्तर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन बैनर पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा लंदन में शूट हुआ है और कुछ हिस्सों की शूटिंग पटियाला में भी। फिल्म गोल्ड से छोटे परदे की स्टार और नागिन फेम मौनी रॉय की बॉलीवुड यात्रा शुरू हो रही है। फिल्म में अमित साध, सनी कौशल और कुणाल कपूर भी हैं।