पेट्रोल के बाद अब डीजल भी शतक के करीब पहुंचा
देहरादून। जन केसरी
राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमत अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। शहर में पेट्रोल के बाद डीजल की कीमत भी शतक के करीब पहुंच गया है। डीजल की कीमत शतक से महज कुछ रुपये ही दूर है। गुरुवार को देहरादून में लोगों को एक लीटर डीजल के लिए 96.13 रुपये खर्च करने पड़े। वहीं पेट्रोल की कीमत 103 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को त्योहारी सीजन में पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों से जुझना पड़ रहा है। इनकी कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। ईंधन की कीमत में हुई वृद्धि का असर आम पब्लिक पर पड़ रहा है। दाल-चावल से लेकर सब्जियां तक महंगी बिक रही है। इधर, विपक्ष दल की तमाम पार्टियां महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आवाज उठा रही है। बावजूद महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
दस दिन में पेट्रोल से महंगा डीजल
दस दिन के भीतर पेट्रोल से भी महंगा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। 12 अक्टूबर को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 100.57 रुपये था। जबकि गुरुवार को इसकी कीमत 102.59 रुपये था। यानी 10 दिन में पेट्रोल की कीमत में 2.02 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 12 अक्टूबर को दून में डीजल की कीमत 94.02 रुपये था। गुरुवार को 96.13 रुपये प्रतिलीटर के दर से इसकी बिक्री हुई। यानी दस दिनों में डीजल की कीमत में 2.11 रुपये की वृद्धि हुई है।