एक ऐसा गांव जहां के सभी लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प, दूसरों की अंधेरी जिंदगी में लाएंगे उजाला
उत्तर प्रदेश। जन केसरी
दीपावली त्योहार हिंदुओं का एक सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार को लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। एक ऐसा गांव है जहां के लोगों ने दीपावली की पूर्व संध्या पर सर्वसम्मति से बैठक कर यह निर्णय लिया कि वह दूसरोें की अंधेरी जिंदगी में उजाला लाएंगे। इसके लिए गांव के समस्त लोगों ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया है।
बागपत जिले के सुन्हैड़ा गांव में पंचायत का आयोजन किया गया। जहां सर्वसम्मति से नेत्रदान व रक्तदान का फैसला लिया गया। पंचायत में तय किया गया है कि किसी भी परिवार में मौत होन पर नेत्रदान कराया जाएगा। इस गांव में ज्यादार जाट परिवार रहता है। ग्राम प्रधान जयदेव ने बताया कि दीपावली की पूर्व संध्या पर गांव में की गई पंचायत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि सभी लोग परिवार में किसी की मौत होने पर हर हाल में नेत्रदान करेंगे। इन लोगों का कहना है कि नेत्रदान महादान है और दूसरों की अंधेरी जिंदगी में उजाला लाना, इससे बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता।