बिहार

जिस गाड़ी से आए थे बागेश्वर वाले बाबा उसपर लगा फाइन

Listen to this article

पटना। बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में जुर्माना लगा है। बाबा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर सड़क पर यातायात ने नियम पालन नहीं कर यात्रा करने का आरोप लगा था। दरअसल, बाबा जिस गाड़ी में बैठे थे, उसे मनोज तिवारी चला रहे थे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे वाली सीट पर बैठे थे। बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में जुर्माना लगा है। बाबा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर सड़क पर यातायात ने नियम पालन नहीं कर यात्रा करने का आरोप लगा था। दरअसल, बाबा जिस गाड़ी में बैठे थे, उसे मनोज तिवारी चला रहे थे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे वाली सीट पर बैठे थे।

क्यों और कितना फाइन लगेगा
पटना के ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि शिकायत मिली है कि जिस दिन बागेश्वर वाले बाबा पटना आए थे, उस दिन एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते समय गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। एयरपोर्ट से निकलने के बाद और होटल पहुंचने के दरम्यान का सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा गया कि गाड़ी में बैठे लोगों ने बेल्ट लगाई थी या नहीं। इसमें पाया गया कि बाबा ने बेल्ट नहीं लगाया था। इसके बाद उनपर एक हजार रुपये का फाइल लगाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button