देहरादून
शादी से इंकार किया तो युवती ने जहर खाकर कि आत्महत्या
शादी से इंकार करने के बाद तनाव में आकर एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर, युवती की मां ने एक युवक पर बेटी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में शादी से इंकार करने का आरोप लगाते हुए नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
नेहरू कालोनी थाना एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेहरू कालोनी क्षेत्र में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रात के समय किसी वक्त जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। इसके तुरंत बाद उसे महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तड़के करीब तीन बजे उसकी मृत्यु हो गई।
नेहरू कालोनी देहरादून न्यूज़
एसएसआई शाह ने बताया कि युवती की मां ने रमित नेगी निवासी एमडीडीए कालोनी केदारपुरम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि रमित नेगी ने शादी का झांसा देकर उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करता रहा। इस बीच युवक ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके कारण वे तनाव में थी। तनाव की वजह से ही उसने आत्महत्या की। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी ने इस घटना से पहले युवक के बारे में उन्हें बताया। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।