भारतीय सैन्य अकादमी में पीओपी से पहले बम मिलने से सनसनी
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में दस तारीख को होने वाले पासिंग आउट परेड से पहले क्षेत्र में बम मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोल्हू पानी इलाके में एक आर्मी का 51 राउंड नामक बम मिला है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद सूचना मिली कि क्षेत्र के कोल्हू पानी इलाके में एक बम मिला है। सूचना मिलने पर बीडीएस टीम बुलाई गई। उन्होंने देखा तो बम मिस फायर निकाला। यह सेना का बम बताया जा रहा है। उस पर डीआरडीओ का कुछ लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस सेना पुलिस से भी संपर्क किया है। मौके पर कुछ देर के लिए बम देखकर आवाजाही भी रोक दी गई थी। इधर पासिंग आउट परेड को देखते हुए सेना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।