
देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर कैंट जूनियर हाई स्कूल प्रेमनगर के बच्चों ने सड़कों पर उतर कर जागरूकता रैली निकाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

शुक्रवार को आयोजित रैली प्रेमनगर बाजार में निकाली गई। छात्रों ने जन-जन की है यही पुकार, वृक्ष लगाओ करो उधार आदि के नारे लगाए। स्कूली बच्चों ने पाठशाला के आसपास फैली गंदगी को साफ किया। स्कूल प्रधानाचार्य ममला गुलेरिया ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह के आदेश एवं दिशा-निर्देश में इस रैली का सफल आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पखवाड़ा के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की इस रैली में खास बात ये थी की बच्चों ने जो जागरूकता वाला पोस्टर और बैनर अपने हाथों में लिया था ये स्वयं उनके द्वारा ही बनाया गया है। इस अवसर पर शिक्षक अजमत परवीन, राजपाल, श्वेता गोगिया, निहारिका वर्मा, गीता रावत, अंजू चमोली आदि मौजूद रहे।