दून में हाई अलर्ट, सेना और पुलिस केंद्रीय संस्थानों में चला रही है चेकिंग
इंडियन मिलिट्री अकादमी (ima) में अगले माह होने वाले पासिंग आउट परेड़ (pop) के मध्यनजर सेना ने पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को केंद्रीय संस्थाओ में चेकिंग अभियान चलाया। सेना की ओर से हाईअलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुरुवार करीब दस बजे सेना की ओर से अलर्ट जारी करते हुए केंद्रीय संस्थाओं में चेकिंग अभियान को बोला गया। सूचना थी कि कुछ सन्दिग्ध दिखे है। इस सूचना के बाद पुलिस ने ima, rimc, डील, irdo सहित तमाम केन्दीय संस्थाओं में सेना के साथ मिलकर अभियान शुरू किया।
देहरादून में संदिग्ध घुसने की सूचना, सेना और पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस अपने छेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि यह मॉकड्रिल थी। आईएमए पीओपी के मद्देनजर सेना और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।