उत्तराखण्डक्राइम

साइबर ठगो ने भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की पत्नी को डिजिटल अरेस्ट किया 

रूड़की । साइबर ठगो ने भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप त्यागी की पत्नी को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया। हालांकि वह अपनी सूझ बूझ से वह फ्राड से बच गई। उनका बेटा दिल्ली से प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर रहा है। आज डा मधु त्यागी के फोन पर +923407885367 no से व्हाट्सएप कॉल आई जिसपर पुलिस वर्दीधारी आदमी का फोटो और नाम SHO विजय कुमार शो हो रहा था। कॉलर ने मधु त्यागी को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा अपने दोस्तो के साथ रेप केस में पकड़ा गया है। बेटे के बारे में यह बात सुनकर वे घबरा गई और उन्होने कॉलर से कहा कि उसका बेटा तो कोचिंग गया हुआ है, यदि वह आपके पास है तो उससे मेरी बात कराओ। इस पर कॉलर उन्हे पुलिसिया अंदाज में गाली देते हुए धमकाने लगा। उसकी बातो से शक होने पर मधु त्यागी ने उसकी कॉल काट कर अपने बेटे को कॉल किया तो बेटा सही सलामत अपने कोचिंग सेंटर में मिला। इस बीच कॉलर ने लगातर 08 कॉल की लेकिन मधु त्यागी सजग हो गई और उसकी कॉल नहीं उठाई और अपनी सजगता से फ्रॉड से बच गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button