उत्तराखण्डराष्ट्रीय
बैंको के ऋण NPA हो जाने के सम्भन्ध में DRT Court अब उत्तराखण्ड में भी …
देहरादून। बैंको की NPA वसूली का समाधान कोर्ट के द्वारा अब उत्तराखण्ड में भी हो सकेगा । इस कदम से उत्तराखण्ड की जनता को भी राहत मिल सकेगी। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में डेबिट रिकवरी ट्रीम्युनल (डीआटी) का कार्यालय राजधानी देहरादून के माजरा क्षेत्र में खोला गया है। इस कार्यालय का मुख्य कार्य बैंकों द्वारा प्रदान किये गये होम लोन्स (ऋण) के एनपी एकाउण्ट की वसूली होगा। राजधानी दून में इस कार्यालय के खोले जाने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। इस कार्यालय के द्वारा समस्त बैंकों के एनपी एकाउण्टों के मामलों का निस्तारण अब उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में हो सकेगा।