पेड़ से टकरायी विकास नगर की बस,कई घायल
देहरादून। नगर के आईएसबीटी से विकास नगर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकरायी। इस दुर्घटना में जहा बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया वहीं बस में सवार कई यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गये। घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल पंहुचाया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे के लगभग आईएसबीटी से विकास नगर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस प्रेमनगर पुलिस थाने के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकरायी। हादसे में बस का सामनेे का हिस्सा बुरी तरह से ध्वस्त हो गया।
दुर्घटना के वक्त बस में लगभग 35 से 40 लोग सवार थे, जिनमें से कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि सामने से गलत दिशा में आ रहे एक एक्टिवा सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पास खड़े पेड़ से जा टकरायी।
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घटना की वजह से रास्ते में लगा जाम खुलवाया तथा घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा प्रेमनगर के सरकारी अस्पताल व दून हाॅस्पिटल भिजवाया।