उत्तराखण्ड

नरेंद्र सिंह नेगी को पड़ा दिल का दौरा

देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अस्पताल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार उन्हें जीवन रक्षा प्रणाली पर रखा गया है। इससे पहले दोपहर में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर सीएमआई अस्पताल लाया गया था, जहां से रात नौ बजे उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएमआइ पहुंच उनका हाल जाना।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र उनके परिवार को अपने वाहन से मैक्स अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि श्री नेगी को सौ फीसद ब्लॉकेज है। देर रात तक समूचा उत्तराखंड उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता रहा। उनके करीबी कवि एवं साहित्यकार मदन मोहन डुकलान व लोकगायक प्रीतम भरतवाण समेत बड़ी संख्या में रंगकर्मियों, साहित्यकार और संस्कृति जगत से जुड़ी हस्तियों का मैक्स अस्पताल में जमावड़ा लगा रहा। हर कोई उनके जीवन की कुशलता की कामना करता रहा।
लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी पिछले कुछ दिन से स्वयं को असहज महसूस कर रहे थे। उन्हें पेट के साथ ही सीने में हल्का दर्द था, लेकिन बुधवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें सीएमआइ अस्पताल भर्ती कराया गया। सूचना पर मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत केदारनाथ विधायक मनोज रावत व लोग गायक प्रीतम भरतवाण उन्हें देखने सीएमआइ पहुंचे। बताया गया कि सोमवार को उनका पौड़ी के बीरोंखाल में कार्यक्रम था। जहा से लौटने के बाद बुधवार दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ गई।
सीएमआई के निदेशक डॉ. आरके जैन ने बताया कि नेगी की तबीयत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जगजीत सिंह की देखरेख में तीन सदस्यीय टीम की देखरेख में उनकी एनजियोग्राफी की गई। उसके बाद देर रात उन्हें मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मैक्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार 100 फीसद ब्लाकेज के कारण उनके फेफड़ों में पानी भर गया है। जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल उन्हें जीवन रक्षा प्रणाली में रखा गया है। नेगी की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर अस्पताल में उनके प्रशसकों का तांता लग गया।
लोकगायक नेगी के साथ अस्पताल में उनकी पत्नी उषा नेगी, बेटा कविलाश नेगी और बहू मौजूद हैं। उनकी पत्नी को कुछ अस्वस्थता महसूस होने के कारण सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हें स्वयं अपने साथ मैक्स अस्पताल लेकर गए और परिजनों के साथ अस्पताल में देर रात तक रहे। चिकित्सकों के मुताबिक, दो दिन पहले कार्यक्रम के दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे एसीडिटी मानकर हल्के में ले लिया। संभवत: यह सूक्ष्म हृदयघात था, जो बुधवार को बड़े हृदयघात में बदल गया। देर रात तक उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। चिकित्सकों के मुताबिक नेगी को चौबीस घंटे चिकित्सकों की देखरेख में आइसीयू में रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button