उत्तराखण्ड

दून में सेक्स रैकेट का खुलासा, छह महिलाएं समेत 13 गिरफ्तार

देहरादून। राजधानी देहरादून में सेक्स रैकेट के बड़े अड्डे का खुलासा हुआ है।  पटेल नगर थाना पुलिस ने अड्डे पर छापा मारकर कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें सात पुरुष, एक संचालिका और पांच पीड़िता शामिल हैं। बरामद पीड़िता पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश , असम और नेपाल की बताई गयी है। इस घटना को मानव तस्करी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

पटेलनगर पुलिस ने बताया कि एक महिला किसी घर से देह व्यापार का धंधा संचालित कर रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी। पुलिस की कार्रवाई में महिला संचालिका और 7 पुरूष और एक महिला अभियुक्ता समेत 5 पीड़िताएं युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने विक्टर डेनियल पुत्र जोसफ निवासी चूना भट्टा थाना रायपुर देहरादून, विवेक पुत्र सिदम निवासी गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर, जोनु दीप पुत्र विश्वास निवासी देवबंद चुंगी के पास जिला सहारनपुर, सतीश श्याम लाल निवासी रोड़ी बेलवाला दीन दयाल पार्क हरिद्वार, रजत शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी वेहट जिला सहारनपुर।कपिल उर्फ चीनू पुत्र किशन लाल निवासी दूंन एन्क्लेब पटेलनगर देहरादून,प्रवीण पुत्र बलवन्त निवासी कंचन जंगा अपार्टमेंट नई दिल्ली समेत देह व्यापार संचालिका और पांच पीड़ित लड़कियों को मौके से गिरफ्तार किया है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बरामद युवतियों को नौकरी का झांसा देकर या कोई अन्य प्रलोभन देकर इस धंधे में तो नहीं उतारा गया था।  पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल और अलग-अलग सिम कार्ड बरामद किए। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई पीड़ित लड़कियां कलकत्ता, नेपाल, गोवाहाटी असाम, बांग्लादेश की हैं।  पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी लोकेश्वर सिंह, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रितेश साह, व0उ0नि0- विपिन बहुगुणा, उ0नि0 रविन्द्र शाह, उ0नि0- सत्येन्द्र नेगी, उ0नि0 मुकेश भट्ट, हेमलता, विशाख असवाल, अजय कुमार, आशीष राठी, जितेन्द्र कुमार,संतोष कुमार, राजेश कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button