उत्तराखण्डराजनीति

धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांट रही है भाजपा: कांग्रेस

रुड़की। पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटकर इस देश को विकास की पटरी से उतार दिया। अब समय आ गया है कि आप सभी एक जुट होकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करें। लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हों। ये विचार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इमली रोड सती मोहल्ला में आयोजित एक विशाल जनसभा में कहीं।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पढ़े लिखे नौजवान सड़कों पर आकर रोजगार की गुहार कर रहे हैं। लेकिन यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में लगी है। आप मोदी के भाषण को सुनिए उसमें कहीं भी यह नजर नहीं आता कि उन्होंने पिछले 10 सालों में इस देश के विकास और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई कदम उठाए हो । हरीश रावत ने कहा कि हर तरफ इस सरकार ने सिर्फ अराजकता फैलाने, गरीब को गरीब और अमीर को और अमीर बनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं का अत्याचार बढ़े हैं। दलितों का शोषण हुआ है और उन पर अत्याचार हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संस्थाओं को बड़े उद्योगपतियों को बेचने का भी काम किया है। यानी जो संस्थान कांग्रेस सरकार ने रोजगार देने के लिए खड़े किए थे उन्हें एक साजिश के तहत यह सरकार बेचकर उन्हें निजी हाथों में सौंप रही है । हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में पांच न्याय की बात की है। यह पांच न्याय युवा न्याय ,महिला न्याय ,किसान न्याय और मजदूर न्याय है। रुड़की कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा जीएसटी की गलत नीतियों ने छोटे दुकानदार और व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। मोदी सरकार ने किसानों पर बेरहम होकर अत्याचार किया है। उनकी राहों में मोदी सरकार ने कीलें ठोकने का काम किया है। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि इस बार रुड़की शहर से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत को भरपूर समर्थन मिलेगा। इस मौके पार्षद मोहसिन ,सुभाष सैनी आदेश सैनी, रवींद्र खन्ना बेबी, हाजी नौशाद, पंकज सोनकर, सचिन गुप्ता, ईश्वर लाल शास्त्री, डा राकेश गौड, राजेन्द्र बाडी, हाजी राव, राव मन्ना, कलीम खां सुशील राठी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button