नई दिल्ली । फिटनेस से जुड़े सामान बेचने वाली दो कंपनियों का विज्ञापन करने के मामले में दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
यह याचिका स्पोर्ट्स वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड में 33 फीसद हिस्सेदारी रखने वाले विकास अरोड़ा ने लगाई है। इसमें कहा गया है कि अनुबंध के तहत जिम और फिटनेस से जुड़े सामान का विज्ञापन धौनी केवल उनकी कंपनी के लिए ही कर सकते हैं, लेकिन अनुबंध की शर्तो को तोड़ते हुए उन्होंने प्रतिद्वंद्वी कंपनी फिट-7 के लिए विज्ञापन किया है।
अनुबंध का उल्लंघन होने के बावजूद उनकी कंपनी के निदेशकों ने धौनी पर कानूनी कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया है।