ईद की नमाज पढ़कर मांगी मुल्क की तरक्की की दुआ
देहरादून: देहरादून समेत समूचे उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज पढ़कर देश की तरक्की के साथ ही अमन चैन की कामना की। इस दौरान ईदगाहों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा। नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई भी दी।
सुबह तेज बारिश ने चिंताएं बढ़ा दी थी। हालांकि नमाज के वक्त बारिश थम गई। देहरादून में चकराता रोड स्थित ईदगाह में शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने नमाज अदा कराई। वहीं, धामावाला मस्जिद, ईदगाह मुस्लिम कॉलोनी, क्लेमेंटाउन, ईदगाह माजरा, ईसी रोड मस्जिद, लोहिया नगर मस्जिद और गांधी ग्राम जामा मस्जिद सहित देहरादून की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।
रुड़की, हरिद्वार, गढ़वाल के सभी जिलों के साथ ही कुमाऊं के जिलों में भी मस्जिदों व ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के सभी आयु वर्ग के लोगों में नमाज अदा करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह के समय झमाझम बारिश होने के कारण कुछ मस्जिदों में नमाज अदा करने के समय में थोड़ा परिवर्तन भी किया गया।