आपका गैस सिलेंडर हुआ स्मार्ट
देहरादून। जन केसरी
देहरादून के लोग अब स्मार्ट कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का उपयोग कर सकेंगे। यह परंपरागत घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का और देखने में आकर्षक भी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दून के अपनी गैस एजेंसियों के पास पारदर्शी रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। नवंबर तक अधिकांश गैस एजेंसियों के यहां स्मार्ट सिलेंडर उपलब्ध हो जाएगा। राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी इसे लांच करने की तैयारी चल रही है।
देहरादून एरिया के डिविजनल एलपीजी सेल्स हैड नीरज कंसल ने बताया कि हाल ही में कंपनी ने स्मार्ट कुकिंग गैस सिलेंडर लांच किया है। इस नये सिलेंडर का नाम दिया गया है कंपोजिट सिलेंडर। सबसे अच्छी बात इस सिलेंडर की यह है कि आप को यह पता चलता रहेगा कि कितनी गैस आपके सिलेंडर में बची है। यानी अचानक गैस खत्म होने का डर अब नहीं रहेगा। पंडितवाड़ी स्थित यूरेका गैस एजेंसी के संचालक विनोद पंवार ने बताया कि स्मार्ट सिलेंडर उनके यहां कंपनी ने उपलब्ध करा दी है। बहुत जल्द उपभोक्ताओं को ये सुविधा प्रदान की जाएगी।
कंपोजिट सिलेंडर के फायदे
– यह एक आधुनिक तकनीक से बनाया गया सिलिंडर है।
– मौजूदा गैस सिलेंडर के मुकाबले इसका वजन आधा है। यानी अब भारी गैस सिलिंडर से मुक्ति मिल जाएगी।
– यह नया सिलेंडर जहां आप रखेंगे वहां किसी प्रकार का निशान नहीं छोड़ेगा। जिससे आपका किचन पहले की तरह नया बना रहेगा।
– इसकी बेहतरीन डिजाइन इसे आकर्षक बनाता है।
– कुल वजन 16 किलो, इसमें गैस 10 किलो रहेगी।
– जबकि लाल सिलेंडर का वजन 31 किलो, गैस 14.2 किलो।
– गैस चोरी से निजात मिलेगी।