युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप ने रूड़की में शुरु की एक अच्छी पहल
रूड़की। घने कोहरे तथा यातायात जागरूकता को देखते हुए युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने एक अच्छी पहल की रूड़की में शुरुआत की है। रूड़की शहर में तथा आसपास की प्रमुख सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने और पुराने जेब्रा क्रॉसिंग को फिर से कलर करने का अभियान शुरु किया है। जिसमें पुलिस प्रशासन और आरटीओ का सहयोग भी खूब मिल रहा है।
शनिवार को इस अभियान का शुभारंभ एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह और युवा भाजपा नेता व बाईकर्स अक्षय प्रताप सिंह ने शेरपुर रूड़की से किया। एसपी देहात ने इस अभियान की तारीफ़ की। वहीं अक्षय प्रताप सिंह ने कहा की शहर के ज्यादातर जेब्रा क्रॉसिंग मिट गए हैं। ऐसे में राहगीरों को सड़क पार करते समय डर बना रहता है। वाहन चालकों को भी कई बार जेब्रा क्रॉसिंग दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते सड़क हादसे हो जाते हैं। इसी हादसे को कम करने और वाहन चालकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इसको शुरु किया गया है। उन्होंने बताया की जहाँ क्रॉसिंग का कलर मिट गया है उसको भी कलर किया जाएगा।
इस दौरान बाइकर ग्रुप से वरुण नैठानी , नागेश्वर , संजय गुप्ता, आतिन्न कौशिक, गौरव चौहान , डॉ प्रियंक रस्तोगी, आशीष अरोड़ा, आकाश जैन , ध्रुव सेठी , दीपक कंसल, अभिमन्यु सैनी , मंथन , सार्थक आदि मौजूद रहे।