उत्तराखण्डदेहरादूनबिहार

अवैध होर्डिंग हटाने गई कैंट बोर्ड टीम विरोध के बाद वापस लौटी

Listen to this article

देहरादून। जन केसरी
कैंट बोर्ड गढ़ी की टीम मंगलवार को सीईओ तनु जैन के आदेश पर गढ़ी-डाकरा बाजार में अवैध होर्डिंग हटाने पहुंची। अभियान शुरू करने से पहले ही यहां स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध शुरू कर दिया। दुकानदारों ने कहा कि होर्डिंग हटाने से पहले कैंट बोर्ड को नोटिस देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे अपनी प्रोपर्टी पर होर्डिंग लगाए हैं। ऐसे में हटाने का कोई मतलब भी नहीं बनता है। कैंट बोर्ड चाहे तो एक नियम के तहत उनसे पैसे ले सकता है। हंगामा देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विरोध को देखते हुए कैंट बोर्ड की टीम होर्डिंग हटाये बिना वापस लौट गई।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, कैंट बोर्ड ने अपने क्षेत्र में होर्डिंग का टेंडर किसी ठेकेदार को दिया है। लेकिन ठेकेदार को टेंडर मिलने के बाद उसे काम नहीं मिल रहा है। लोग अपने हिसाब से बिना अनुमति के होर्डिंग लगा दे रहे हैं। प्रेमनगर, केहरी गांव, गढ़ी, डाकरा बाजार आदि क्षेत्रों में दर्जनों अवैध होर्डिंग लगे हैं। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने कैंट बोर्ड से की। सीईओ के आदेश पर मंगलवार को एक टीम गढ़ी कैंट बाजार में अवैध होर्डिंग हटाने पहुंची। यहां की सभासद मीनू के पति अनिल मोटे, गढ़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुन्ना अग्रवाल, राजू अग्रवाल, मिंटू अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल समेत अन्य स्थानीय दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया।
::::::
सरकारी जमीन पर होर्डिंग लगाकर लोग पैसे कमा रहे हैं। हमारा मानना है कि ये राजस्व कैंट बोर्ड को मिलना चाहिए। जिन कंपनियों के इन जगहों पर होर्डिंग लगे हैं उनको भी नोटिस भेज रहे हैं। सरकारी जमीन पर अस्थाई स्ट्रक्चर के लिए नोटिस भेजने की आवश्यकता नहीं है। दुकानदार नहीं माने तो हम सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। बहुत जल्द पुलिस टीम के साथ अभियान चलाया जाएगा। तनु जैन, सीईओ, कैंट बोर्ड गढ़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button