तुम गोले खाली छोड़ देना, बाकी सब हम देख लेंगे…
देहरादून। UKSSSC वीपीडीओ भर्ती घपले मामले में युवाओं को पास कराने के नाम पर दलालों ने उनसे खूब उगाही की। उनके आकाओं ने उन्हें पूरी पट्टी पढ़ाकर सक्रिय किया था। वह युवाओं को यह कहकर फंसाते थे कि तुम समझ में न आने वाले सवालों के बस गोले खाली छोड़ देना, बाकी सब काम हम कर लेंगे।
दलाल युवाओं से 12 से 20 लाख रुपये की उगाही करते थे। एसटीएफ ने जांच में कई युवाओं से पूछताछ की तो यह खुलासे हुए हैं। वही अब उच्च पदों पर रहे अफसरों की गिरफ्तारी से भी साफ हो गया है कि ऊपर तक इन दलालों की पहुंच थी। इनके संरक्षण में ही ये पूरा गैंग चलाते थे। बैग में ओएमआर शीट लेकर चलता था :एक अफसर के बारे में बताया गया है कि वह अपने बैग में ओएमआर शीट लेकर चलता था। दलालों एवं कई युवाओं के सामने उसने ओएमआर शीट दिखाई भी। जिससे युवा आसानी से उनके झांसे में आ जाते थे, और उन्हें नौकरी मिलने का भरोसा हो जाता था। अब इस अफसर पर ही शिकंजा कसा गया है।
कंपनी का सीईओ भी हो चुका गिरफ्तार
भर्ती मामले में कंपनी का सीईओ राजेश पाल को एसटीएफ ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं कंपनी मालिक के दोस्त मुकेश चौहान और एक अन्य कर्मचारी मुकेश को भी गिरफ्तार किया गया है। इन पर भी ओएमआर शीट दलालों को उपलब्ध कराने के आरोप लगे हैं।