उत्तराखण्ड

एसएसपी को हटवाने पर अड़े अधिवक्ता, शनिवार तक हड़ताल का एलान

देहरादून (जन केसरी)।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और एसएसपी के बीच हुई तीखी बहस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को बार एसोसिएशन ने आम बैठक में शनिवार तक कार्यबहिष्कार का एलान किया। अधिवक्ताओं की मांग है कि एसएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष को हटाया जाए।
बार भवन में हुए आम सभा में एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी तीन मांगे थी। इनमें से दो मांगे पुलिस ने पूरी कर दी है। एक दर्ज मुकदमें में धाराएं बढ़ा दी गई है और दूसरा आरोपी छात्रों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में हड़ताल करना अब सही नहीं होगा। कुछ दिनों के लिए हड़ताल स्थगित किया जा सकता है। हालांकि इस पर एक राय कायम नहीं हो सकी। इस दौरान अधिवक्ताओं में तीखी बहत भी हुई। अंत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा (बंटू) ने शनिवार तक अधिवक्ताओं के हड़ताल पर रहने की घोषणा की। आम सभा में एसोसिएशन के सचिव अनिल पंडित, प्रेमचंद्र शर्मा, सुरेंद्र पुंडीर, योगेंद्र तोमर, कमल विरमानी, मुकेश महिंद्रा, अनिल गांधी, पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, अधिवक्ता प्रकाश टी पाल, लकी, संजीव शर्मा, अल्पना आदि मौजूद रहे। नोट- बुधवार को एसएसपी से मुलाकात के दौरान की फोटो है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button