
इस्लामाबाद | जनकेसरी, एजेंसी
एक अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट एक्सिओज़ के जोनाथन स्वैन को दिए इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा कि :अफ़ग़ानिस्तान में ऑपरेशन के लिए पाकिस्तान अमेरिका को अपने फ़ौजी अड्डे नहीं देगा.इस पूरे इंटरव्यू को रविवार को एचबीओ पर प्रसारित किया जाएगा लेकिन उसकी एक क्लिप वेबसाइट ने शेयर की है जिसके बाद से यह ख़बर पाकिस्तान के हर अख़बार और सोशल मीडिया पर छा गई है.
वेबसाइट ने 38 सेकंड का टीज़र जारी किया है. इसमें जोनाथन स्वैन इमरान ख़ान से पूछते हैं, “क्या आप अमेरिकी सरकार को इस बात की इजाज़त देंगे कि अफ़ग़ानिस्तान में अल-क़ायदा, आईएसआईएस और तालिबान के ख़िलाफ़ सीमा पार आतंकवाद निरोधी ऑपरेशन करने के लिए सीआईए यहां पाकिस्तान में रहे?”इसके जवाब में इमरान ख़ान ने कहा, “हरगिज़ नहीं. अफ़ग़ानिस्तान के अंदर किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान अपने किसी भी अड्डे या अपनी धरती को अमेरिका को इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देगा.”