देहरादून
केवि-2 में स्वच्छता पेंटिंग के विजेताओं को किया सम्मानित
देहरादून। केंद्रीय विद्यालय नंबर -2 हाथीबड़कला में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसके तहत बच्चों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को शनिवार को प्राचार्य विजय नैथानी और एचएम प्राइमरी सेक्शन मंजुला कौशिक ने सम्मानित किया। उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।