देहरादून
थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने पकड़ी 36 लाख की अवैध शराब
सहसपुर थाने की पुलिस को अवैध शराब तस्करी में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने करीब 36 लाख रुपये के एक हजार शराब की बोतल एक ट्रक से बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। सहसपुर थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि हिमाचल प्रदेश से भारी मात्रा में यहां तस्करी के लिए शराब लाने की योजना बनाई जा रही है।
एक हजार पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने धर्मावाला चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक एलपीटी नंबर UP 83 T 1915 को रोककर उसकी तलाशी की। इस दौरान ट्रक से 36 लाख रुपये के करीब एक हजार शराब की अवैध बोतले मिली। जिसपर किसी कंपनी का टैक नहीं था। पुलिस ने इस प्रकरण में राहुल यादव पुत्र उपेंद्र यादव निवासी नगला किला बाई पास रोड शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश और कमल यादव पुत्र प्रवीण कुमार निवासी गंगाई , थाना मख्खनपुर जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।
जबकि राजू फरार हो गया। पुलिस टीम सहसपुर थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ के अलावा उप निरीक्षक रंजीत खनेड़ा, अर्जुन गुसाईं, नवल गुप्ता, दया राघव, कांस्टेबल मंजीत, सुभाष, रजनीश, अमित, राखी रावत आदि मौजूद रहे।