दून के राज छेत्री ने आखिर 15 हजार फिट से क्यों लगाई छलांग
आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित स्काई डाइविंग में किया प्रतिभाग

देहरादून के कौलागढ़ के रहने वाले राज क्षेत्री
देहरादून। देहरादून के कौलागढ़ के रहने वाले 51 साल के राज क्षेत्री सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित स्काई डाइविंग के तहत राज क्षेत्री ने प्लेन से 15 हजार फीट से छलांग लगाकर एक कीर्तिमान अपने नाम किया।
राज क्षेत्री उर्फ इंद्र बहादुर क्षेत्री ने केंद्रीय विद्यालय बीरपुर से पढ़ाई की। इसके बाद डीएवी कॉलेज से स्नाकोत्तर की। स्नाकोत्तर के बाद राज क्षेत्री ने ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग,राफि्टंग, पैराग्लाइडिंग, स्काई डाइविंग शुरू कर दी। राज क्षेत्री ने बताया कि सोमवार को उन्होंने ये छलांग लगाई। उन्होंने बताया कि भारत में भी कई जगह स्काई डाइविंग में प्रतिभाग कर चुके हैं। लेकिन ये छलांग अभीतक में सबसे ऊंची है। उनका दावा है कि वह उत्तराखंड व देहरादून के पहले ऐसे प्रतिभागी हैं जो 51 साल की उम्र में 15 हजार फीट से छलांग लगाई है।
छलांग लगाने वाली वीडियो राज क्षेत्री ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है। जिसे लोग काफी सराह रहे हैं और बधाई दे रहे हैं। राज क्षेत्री समाजिक कार्यकर्ता के साथ रियल एस्टेट डेवलपर हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 15 हजार फीट से छलांग लगाने की सुविधा नहीं होने के कारण आस्ट्रेलिया जाना पड़ा।