वायरल खबर

जिसे लोग समझ रहे थे दवाई का पत्ता..निकला शादी का कार्ड, फोटो वायरल

Listen to this article

नई दिल्ली। सोशल मीडिया भी गजब की चीज है क्योंकि इसके माध्यम से ऐसी-ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं जिसे देखकर और सुनकर लोगों की क्रिएटिविटी लेवल का पता चल जाता है। हाल ही में इसकी एक और बानगी तब देखने को मिली जब एक शादी का कार्ड वायरल हुआ। पहले तो लोगों को लगा कि यह एक दवाई का पत्ता है लेकिन जब ध्यान से देखा तो सच्चाई सामने आई।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इसे कई यूजर्स ने शेयर किया है। इसे देखने पर लग रहा है कि यह एक दवाई का स्ट्रिप या पत्ता है। लेकिन इसे गौर से देखा जाए तो ही यह समझ में आएगा की यह दवाई का पत्ता नहीं बल्कि शादी का कार्ड है। दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाले शादी के कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम लिखवाया। इतना ही नहीं इसके साथ ही उसने इसमें शादी की तारीख, खाने का समय और कई दूसरे इवेंट की जानकारी भी दी। शख्स ने शादी के कार्ड को एक टैबलेट शीट के रूप में बनवाया है। शादी के कार्ड पर दू्ल्हा एझिलारासन और दुल्हन वसंतकुमारी का नाम लिखा गया है। दूल्हा तिरुवन्नामलाई जिले का रहने वाला है और वह पेशे से फार्मासिस्ट है। मजेदार बात यह है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दूल्हा एक फार्मासिस्ट जबकि दुल्हन एक नर्स है। हालांकि इसके बारे में उस कार्ड पर भी लिखा गया है। कई यूजर ने इसे शानदार आइडिया बताया और एक ने कमेंट किया कि उम्मीद है कि उन्होंने एक्सपायरी डेट नहीं छपवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button