वाह रे कैंट बोर्ड: अवैध निर्माण व कब्जाधारियों का पहले वोटर कार्ड बनाया और अब नाम काटने की तैयारी
देहरादून। कैंट बोर्ड देहरादून के अधिकारियों का कोई तोड़ नहीं है। कैंट क्षेत्र में जिन्होंने अवैध निर्माण व कब्जा किया उनका वोटर कार्ड बनाते हुए मतदाता सूची में इनका नाम शामिल कर दिया। अब इसका विरोध शुरू हुआ तो जांच कर ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से काटने की बात अधिकारी करने लगे हैं।
कैंट क्षेत्र में दर्जनों ऐसे लोग हैं जिन्होंने अवैध निर्माण किया है। इसमें कैंट बोर्ड के नवनिर्वतमान कई सभासद शामिल हैं। कैंट बोर्ड द्वारा इन सभी को नोटिस जारी किया गया है। इसका रिकॉर्ड कैंट बोर्ड के पास है। इसके बावजूद कैंट बोर्ड ने इन सभी का वोटर कार्ड बनाते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल किया है। इधर, कुछ दिन पहले कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव कुमार सिंह ने मीडिया में दिये बयान में कहा था कि जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है या अवैध निर्माण किया है वो ना तो चुनाव लड़ सकते हैं और ना ही वोट डालेंगे। अगर किसी पर अपराधिक मुकदमा दर्ज है तो वह भी चुनाव नहीं लड़ सकता है। लेकिन इस अधिकारी के ही नेतृत्व में वोटर लिस्ट जारी किया गया है। इसमें ऐसे लोगों व नेताओं का नाम शामिल हैं जिनको कैंट बोर्ड ने पहले नोटिस भेज चुका है। सवाल ये है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने कैसे की।
अब यही अधिकारी ऐसे लोगों को चिन्हित कर वोटर लिस्ट से नाम काटने की बात कर रहे हैं। अगर ऐसे लोगों का नाम कटा तो कई ऐसे दावेदार नेता हैं जो चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।