फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 का वायरल फोटो

देहरादून। जन केसरी
स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 (पार्ट टू) की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के हसीन वादियों में चल रही है। बुधवार को छावनी परिषद लंढौर के चार दुकान व सिक्स बाजार में शूटिंग हुई। जहां अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री अन्नया पांडेय ने शूटिंग की। इस दौरान शूटिंग देखने के लिए काफी लोग यहां मौजूद रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता टाइगर श्रॉफ एवं अन्नया पांडेय मसूरी के एक मशहूर होटल में ठहरे हुए हैं। इनके अलावा इस होटल में यूनिट की पूरी टीम मौजूद है। मंगलवार रात बारह बजे तक लंढौर के प्रसिद्ध जगह चार दुकान पर शूटिंग हुई। इसके बाद ये टीम अगले दिन बुधवार शाम तीन बजे के बाद सिक्स बाजार में शूटिंग को पहुंची। हालांकि बरसात के कारण शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा। मसूरी और लंढौर में 15 मई तक शूटिंग किए जाएंगे। इस बीच कुछ दृश्य ऋषिकेश में भी शूट किए जाएंगे। समाचार में इस्तेमाल की गई फोटो मसूरी में शूटिंग से कुछ देर पहले बुधवार को एक प्रशंसक ने अपने मोबाइल फोन से खींचा।