शहीद सम्मान यात्रा के प्रचार रथों को वीर नारियों ने रवाना किया
देहरादून। जन केसरी
शहीद सम्मान यात्रा के प्रचार रथों को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों के हाथों से हरी झंड़ी दिखवाकर रवाना करवाया। इस दौरान सेना के बैंड ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 21 अक्टूबर को चमोली के सवाड़ गांव से तथा 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के मूनाकोट से ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभारम्भ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री के कैंट रोड स्थित कैम्प कार्यालय से शहीद सम्मान यात्रा के प्रचार रथों को रवाना करने का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। शहीद सम्मान यात्रा के प्रचार रथों की रवानगी किसी राजनीतिक व्यक्ति के स्थान पर अशोक चक्र विजेता शहीद गजेन्द्र सिंह बिष्ट की पत्नी विनीता बिष्ट एवं शहीद बहादुर सिंह वोहरा की पत्नी शांति बोहरा के हाथों करवाया गया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक एवं अपर सचिव मेजर योगेन्द्र यादव, महावीर राणा, कर्नल राणा, टीडी भूटिया, पदम सिंह थापा, ज्योति कोटिया, भाजपा शहीद दुर्गामल मण्डल के अध्यक्ष राजीव गुरूंग, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति गैरोला, भाजपा श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियालअनुराग, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल आदि उपस्थित रहे।