उत्तराखंड के DGP हुए साइबर ठगी के शिकार
देहरादून। जनकेसरी
साइबर ठगों के निशाने पर अब ब्यूरोक्रेसी के लोग भी हैं। एक के बाद एक अधिकारी इसके शिकार हो रहे हैं। इस बार साइबर ठगों ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को निशाना बनाया। ठगों ने डीजीपी के फेसबुक आईडी की फेक अकाउंट बनाते हुए पैसे की मांग की। शक होने पर एक व्यक्ति ने कोतवाली में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तनुज ओबरॉय पुत्र सुभष ओबरॉय निवासी मोती बाजार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली नगर में साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार रात डीजीपी अशोक कुमार की फेसबुक आईडी से दस हजार रूपये की मांग की गई। फेसबुक आईडी की प्रोफाइल पर डीजीपी की फोटो भी लगी थी। पुलिस को पीड़ित ने एक नंबर भी उपलब्ध कराया। जिसके माध्यम से उसके पास फोन भी आये थे। ओबरॉय ने परिजनों को बताया कि डीजीपी सर दस हजार रूपये क्यों मांग रहे होंगे। परिजनों को शक हुआ। जिसके बाद वे पुलिस से संपर्क किए। बाद में पता चला कि किसी साइबर ठग ने डीजीपी के नाम से फेक आईडी बनाकर ऐसी हरकत की है। इस प्रकरण की जांच साइबर थाने की पुलिस भी कर रही है।