उत्तराखण्डक्राइम

दो साल से बंद पड़े BSNL टेलीफोन एक्सचेंज में नर कंकाल मिलने से सनसनी

Listen to this article

हरिद्वार: Haridwar News : उत्तरी हरिद्वार में लगभग दो साल से बंद पड़े टेलीफोन एक्सचेंज परिसर से नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल देखने के लिए हुजूम इकट्ठा हो गया। माना जा रहा है कि कंकाल लगभग दो साल पुराना है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पहचान कराने के लिए आस पास लापता चल रहे व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, खड़खड़ी क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज का भवन करीब दो साल से बंद पड़ा था। सोमवार को कर्मचारियों ने भवन खोला तो कंकाल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर आसपास के लोग भी जुट गए। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने मौके पर पहुंचकर बीएसएनएल कर्मचारियों से जानकारी जुटाई।

ठंड से मरने वाले किसी भिखारी का भी हो सकता है शव

उन्होंने बताया कि दो साल से भवन पूरी तरह बंद था। इसलिए यह माना जा रहा है कि बंद होने से पहले वहां किसी की मौत हुई होगी। समय बीतने पर शव कंकाल में बदल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button