राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तानी परिवार को आवंटित जमीन पर प्रेमनगर में खेल

देहरादून। जन केसरी
भूमाफियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि राष्ट्रपति द्वारा आवंटित एक जमीन को भी कब्जा करने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रेमनगर में रहने वाले एक परिवार का दावा है कि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद पाकिस्तान से माइग्रेट होकर यहां आने पर उनको जमीन दी गई। इस जमीन पर वर्तमान में 75 वर्षीय एक महिला अपने भाई के साथ रहती है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका भाई गंभीर रूप से बीमार चल रहा है। वे एक अस्पताल के आईसीयू में पिछले कई दिनों से भर्ती है। आरोप है कि वे जब भी भाई के पास अस्पताल जाती है इस बीच कुछ भूमाफियां उसकी जमीन पर कब्जा करने लगते हैं। जमीन के सामने ईंट रेत और बजरी तक गिरा दिया गया है। सीनियर सिटीजन ये महिला मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसएसपी, कैंट बोर्ड सीईओ, प्रेमनगर थाने आदि जगह इन भूमाफियों की शिकायत की है। इंसाफ और मदद की गुहार लगा रही है। लेकिन इस पीड़ित बुजुर्ग का कोई मदद नहीं कर रहा है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि सबसे पहले जमीन के सामने ईंट बजरी और रेत हटाई जाए। उसने कहा कि आये दिन उसे धमकी मिलती रहती है।
भूमाफियों का नाम जल्द उजागर
पीड़ित बुजुर्ग महिला कमला कुमारी निवासी विंग नंबर छह प्रेमनगर ने सभी भूमाफियों का नाम भी बताया। जिनके द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ये सभी भूमाफियां प्रेमनगर के ही रहने वाले हैं। इन भूमाफियों का नाम बहुत जल्द प्रकाशित किया जाएगा। पीड़ित ने एक वीडियो में इन सभी के नाम बताये हैं। सरकार से गुहार भी लगा रही है कि इन भूमाफियों से उसकी जमीन बचाई जाए।
आप भी देखें इस वीडियों को…….