आर्मी के सीएसडी कैंटीन में हंगामा, कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
देहरादून। आर्मी के गढ़ी कैंट छेत्र स्थित सीएसडी कैंटीन में रविवार को हंगामा हो गया। सामान लेने आये पूर्व सैनिकों ने आरोप लगाया की कैंटीन से उन्हें जरूरत के पूरे समान नहीं दिए जा रहे हैं। आरोप है की सैन्य अधिकारियों को ही लिकर समेत अन्य समान पहले दे दिए जा रहे हैं।
रविवार को नाराज पूर्व सैनिकों ने सीएसडी का गेट बंद करते हुए वहीं पर धरना शुरु कर दिया। नारेबाजी भी की। इधर, हंगामे की सूचना पर कैंट थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। जो मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है। पूर्व सैनिक मन बहादुर सिंह रौठाड़ ने कहा की पूर्व सैनिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। पूरे दिन लाइन में लगने के बाद भी उनको समान नहीं दिया जा रहा है। आरोप है की लिकर सिर्फ सैन्य अधिकारियों को दिया जा रहा है। नाराज पूर्व सैनिकों ने कैंटीन बंद करा दिया है। वे लोग वही धरने पर बैठकर नारेबाजी कर रहे है। रविवार की वजह से कैंटीन में आज ज्यादा भीड़ थी। मजबूरन लोग बिना समान लिए वापस लौट रहे हैं।