उमेश शर्मा दिवाली घर में मनाएंगे या जेल में फैसला आज
देहरादून। जन केसरी
एक टीवी चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। अगर शर्मा को जमानत नहीं मिली तो वे जेल में ही इस बार की दीपावली मनाएंगे। शर्मा पर स्टिंग कर ब्लैकमेलिंग का आरोप है।
बता दें कि बुधवार को कोर्ट ने उमेश कुमार शर्मा की सात घंटे की सशर्त पुलिस रिमांड मंजूर की। गुरुवार को पुलिस ने शर्मा को जेल से लेकर बाहर आई और पूछताछ व जांच पड़ताल के बाद पुन कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। इधर, बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में डाली गई अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता एमएम लांबा ने कहा कि वे मजबूती के साथ कोर्ट में तथ्य प्रस्तुत करेंगे। ताकि शुक्रवार को शर्मा को जमानत मिल सके।
गुरुवार को भी उमेश शर्मा को लगा झटका
स्टिंग-मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एसीजेएम थर्ड रिंकी साहनी कि कोर्ट में आरोपी उमेश कुमार शर्मा की पांच दिन की पुलिस रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की थी। बुधवार को कोर्ट ने शर्मा की मात्र सात घंटे की सशर्त रिमांड मंजूर की। इस फैसले के खिलाफ में बचाव पक्ष के अधिवक्ता चौधरी केपी सिंह एवं एमएम लांबा गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब सत्र न्यायधिश में अर्जी दाखिल की। ताकि पुलिस रिमांड पर कोर्ट रोक लगा सके। हालांकि इस अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया।