उत्तर प्रदेशउत्तराखण्ड

हार रे कैंट बोर्ड : फिर सीबीआई का शिकार हुआ कैंट बोर्ड, इस बाऱ यहाँ पड़े छापे

देहरादून। उप्र के अयोध्याय में गुरुवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम सुबह 10 बजे कैंटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय पहुंची। जिसकी सूचना से हड़कंप मच गया. सीबीआई 25 करोड़ रुपये घोटाले की जांच करने के लिए कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाल रही है. कुछ दिन पहले सपा के पूर्व विधायक और सपा नेता पवन पांडे ने कार्यालय में 25 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था.
गौरतलब है कि कैंटोनमेंट में विकास कार्यों को लेकर किए गए टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी. इसी आरोप के बाद गुरुवार को सीबीआई के अधिकारी दो गाड़ियों से छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार कैंटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय में टेंडर संबंधित सभी दस्तावेजों को सीबीआई की टीम खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ के लिए घर से बुलाया गया है. छावनी पर कई आरोप है, इसमें टेंडर में अनियमिता और कुछ नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोप शामिल है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक तेजनारायण पांडे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के साथ इस पूरे घोटाले के मामले को साझा किया और भाजपा तथा ठेकेदारों की मिली भगत से करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. सपा नेता ने इस टेंडर को निरस्त करने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
पूर्व में भी और कैंट बोर्ड ऑफिसों में पड़े हैं छापे
कैंट कार्यालय से सीबीआई का रिस्ता चोली और दामन का है। यही वजह है कि आए दिन सीबीआई की टीम कैंट के कार्यालयों पर छापेमारी करती रही है। कैंट बोर्ड देहरादून कार्यालय पर अभीतक चार से ज्यादा बार छापे पड़ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button