देहरादून
ब्रांडेड कंपनियों के दो सौ डूब्लीकेट जूते इंदिरा मार्केट से पकड़े
दिल्ली से आई यूनाईटेड ओवर सीज ट्रेड मार्क कंपनी ने पुलिस के साथ मिलकर इंदिरा मार्केट में जूतों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ब्रांडेड कंपनियों के डूब्लीकेट बिक रहे करीब 200 जूते पकड़े गए। पुलिस ने तीन दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपी राइट सहित अन्य मामलों में मुकमदा दर्ज करते हुए चालान किया।
आई यूनाईटेड ओवर सीज ट्रेड
धाराचौकी इंचार्ज कुलदीप पंत ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से यूनाईटेड ओवर सीज ट्रेड मार्क कंपनी यहां आई। कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि इंदिरा मार्केट में ब्रांडेड कंपनियों के डूब्लीकेट जूते बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने कंपनी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अरोड़ा फूट वियर के संचालक राजेंद्र अरोड़ा निवासी लूनिया मोहल्ला, करूण शुज शॉप के संचालक नवीन कुमार निवासी चकसानगर और गोल्ड स्टार फुट वियर इंटर प्राइजेज के संचालक मनमोहन सिंह निवासी रेसकोर्स वैली की दुकान से करीब 200 डूब्लीकेट जूते पकड़े। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया। वहीं दूसरी ओर छापेमारी के दौरान अन्य दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।