पेशाब कांड के बाद अब गो फर्स्ट की फ्लाइट से उतारे गए दो विदेशी यात्री
मुंबई, एजेंसी। पेशाब कांड के बाद विमानन कंपनियां सतर्क हो गई हैं। इसी बीच गोवा से मुंबई जा रहे दो विदेशी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि विदेशी यात्री क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी कर रहे थे, जिसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से नीचे उतारने का निर्णय लिया गया। इन यात्रियों पर उड़ान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
विमानन कंपनी गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर दो विदेशियों को 6 जनवरी को जी8-372 गोवा-मुंबई की फ्लाइट से उतार दिया गया था। दोनों यात्रियों ने क्रू मेंबर्स पर भद्दी टिप्पणियां कीं और साथी यात्रियों को भी परेशान किया। जिसके बाद पायलट-इन-कमांड ने दोनों विदेशियों को फ्लाइट से उतारने का निर्णय लिया।
DGCA को दी गई सूचना
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट-इन-कमांड ने बदतमीजी करने वाले दोनों विदेशी यात्रियों को तुरंत उतारने का फैसला किया और उन्हें एयरपोर्ट सुरक्षा को सौंप दिया गया। डीजीसीए को आगे की कार्रवाई के लिए मामले की सूचना दे दी गई है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में शंकर मिश्रा
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया और फिर उसे पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि आरोपी के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की। जिस पर कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।