यात्री हो रहे परेशान स्वाला में कई घंटों लग रहा जाम
चम्पावत : टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला के पास इस दिनों घंटों जाम लग रहा है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानसून सत्र को देखते हुए स्वाला में कार्यदायी कंपनी ने कार्य की गति बढ़ा दी है। जिस कारण यहां पर घंटों जाम लग रहा है।
स्वाला में पहाड़ कटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, क्योंकि बारिश शुरू होते ही कटिंग का कार्य नहीं हो पाएगा। जिसे देखते हुए कार्यदायी कंपनी लगातार पहाड़ की कटिंग कर रही है और इसी के चलते स्वाला में काफी देर तक जाम लग रहा है। मशीने ऊपर से पहाड़ की कटिंग कर लगातार मलबा नीचे फेंक रही है और मलबा सड़क से हटाने में करीब दो घंटे का समय लगा रही है। ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। जाम में फंस कर घंटों यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है। कार्य के दौरान कंपनी के कर्मचारी किसी की नहीं सुन रहे हैं। अपने हिसाब से ही मार्ग खोल रहे हैं