सिविल अस्पताल में सस्ता हुआ उपचार
रुड़की। प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला/उप जिला चिकित्सालयों में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए लिए जाने वाले शुल्क व यूजर चार्जेज की दरों में संशोधन के साथ ही नई दरे लागू कर दी गई हैं। नई दरे लागू होने के साथ ही सिविल अस्पताल रुड़की समेत अन्य अस्पतालों में उपचार सस्ता हो गया है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि नई दरे गुरुवार से लागू कर दी गई है।
गुरुवार से ओपीडी, अंत: रोगी विभाग आईपीडी, पंजीकरण शुल्क, बेड चार्जेज, एम्बुलेंस, जांच एवं निदान आदि की दरों में संशोधन किया गया है। सीएमएस ने बताया कि नई दरें लागू करने से संबंधित पत्र चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त हो चुका है। नए नियम के तहत राज्य के समस्त चिकित्सालयों में रोगी के मृत्यु होने पर शव ले जाने के लिए निशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मरीजों से पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही उप जिला चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर होने पर जिला चिकित्सालय द्वारा मरीजों से पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। विभागीय एम्बुलेंस के लिए किराया दर पांच किमी तक न्यूनतम 200 रुपये तथा अतिरिक्त दूरी के लिए 20 रुपये प्रतिकिमी है।
ये है नई दरें
जांच नाम- पुराना शुल्क- नया शुल्क
ओपीडी रजिस्ट्रेशन- 28-20
एक्स रे चेस्ट- 215- 60
अल्ट्रासाउंट- 570-323
बेड चार्ज-57-25
प्राइवेट वार्ड सिंगल बेड- 387-300
ब्लड शुगर-56-24
एसजीओटी-85-55
एसजीपीटी-85-55
सीबीसी-230-135
एडमिशन इंडोर- 145-50
ब्लड ट्रांसफ्यूजन-287-265