किसानों को दिए उन्नत कृषि के टिप्स
रुड़की। गन्ना विकास विभाग की ओर से गुरुवार को ग्राम हरचंदपुर में कृषक प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीआई हरिद्वार बीके चौधरी की ओर से कर किसानों को सम्मानित किया।
बीके चौधरी ने बताया की विभाग का उद्देश्य परिक्षेत्र के अंतिम किसान तक विभागीय योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि नवीनतम वैज्ञानिक तकनीक से गन्ना उत्पादन कर किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है। लेकिन किसानों को आय बढ़ाने के लिए गन्ना बीज बदलाव करना भी जरूरी है।उन्होंने बताया कि नवीनतम प्रजाति के रोग मुक्त बीज की बुवाई करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए किसानों को बीज उपचार करके रोग रहित गन्ना बीज की बुवाई करनी चाहिए। कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के प्रभारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि गन्ने की बुवाई से पूर्व बीज उपचार एवं भूमि उपचार गन्ने की फसल में लगने वाले रोग एवं कीट के नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी की ओर से विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया है कि गन्ना बीज बदलाव योजना किसानों के लिए एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ अधिकतम किसानों को उठाना चाहिए। इस मौके पर गौतम नेगी, मामराज सिंह पवार, सतेन्द्र सहरावत, विजय कुमार शर्मा, दिनेश प्रसाद सकलानी, दीपक कुमार, शुभम परमार, ओमवीर सैनी, अंकित चौधरी, यशमोद, पृथ्वीराज रीना नौलिया, देवेंद्र, विजेन्द्र, दीपक, प्रमोद, सुशील आकाश, नितिन, देवेंद्र, रामकुमार, धर्मेंद्र, विजयपाल, विजय, रोहित, सुखपाल, रविंद्र, तेजपाल सिंह, अक्षय कुमार, धर्मवीर कुलवीर, सुनील, सुधीर, प्रदीप, राजपाल, अनिकेत, नेत्रपाल, अजय, अनुज, हरिओम पंवार आदि मौजूद रहे।