एक साथ पैदा हुए तीन बच्चे, नाम रखा ‘GST’
उत्तर प्रदेश। जन केसरी
जीएसटी का असर वाकई में पूरे भारत में दिखने लगा है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक साथ जन्मे तीन बच्चों के नाम उनके माता-पिता ने जीएसटी के आधार पर रखे हैं। मां-बाप ने बच्चों के नाम ज्ञान, संस्कार और तपस्वी रखा है। यह नाम रखते ही आग की यह बात सोशल मीडिया पर फेल गई। वायरल इस सूचना के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
बता दें कि लखीमपुर शहर के एक सृजन हॉस्पिटल में नहका क्षेत्र के गांव सहजन में रहने वाले पंकज की पत्नी रीता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों बेटे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। बच्चों के पिता पंकज ने बताया कि उन्होंने अपने तीनों बेटों का नाम जीएसटी के आधार पर ज्ञान, संस्कार और तपस्वी रखा है। जीएसटी के नाम पर इन बच्चों का नाम क्यों रखा, इसका जवाब देने से फिलहाल पंकज ने इंकार कर दिया है। पंकज का कहना है कि सरकार ने देश में जीएसटी लागू किया है, इससे व्यापारियों एवं आम जनों को कितना लाभ और नुकसान हो रहा है, सरकार समझ सकती है। वहीं दूसरी ओर जीएसटी के नाम पर बच्चों के नाम रखे जाने की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जीएसटी के समर्थक और विरोधी सोशल मीडिया पर आलोचक करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यह खबर भी सोशल मीडिया से ली गई है।
नोट- प्रतीकात्मक फोटो है यह