धर्म से परे रक्षाबंधन: कई साल से हिंदू बहनें बांध रही हैं मेहरबान भाई को राखी
रुड़की के होटल राज महल के स्वामी हैं मेहरबान

रुड़की। रुड़की में इस बार भी रक्षाबंधन का पर्व केवल एक धार्मिक परंपरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह दिलों को जोड़ने वाला, रिश्तों को मजबूत करने वाला और इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला त्योहार बन गया। शहर के प्रसिद्ध होटल राज महल में एक अनोखी परंपरा इस बार भी निभाई गई। कई वर्षों से लगातार हिंदू बहनें अपने मुस्लिम भाई होटल संचालक मेहरबान अली की कलाई पर राखी बांध रही हैं। यह रिश्ता न खून का है, न जाति या धर्म का, बल्कि प्रेम, विश्वास और भाईचारे का है।
रुड़की के रामपुर चुंगी इब्राहिमपुर स्थित होटल राज महल के स्वामी मेहरबान याद करते हैं कि यह सिलसिला करीब 35 वर्ष पहले शुरू हुआ था। जब उनकी राशन की दुकान हुआ करती थी। बताया कि आज के दिन भी हिंदू परिवार की कई बहने उन्हें हर साल राखी बांधती हैं। रक्षा बंधन के दिन से लेकर सोमवार तक राखी बांधने दूर दराज से बहने यहां आती रही। मेहरबान ने सभी का आभार जताया और उपहार भी दिया।