उत्तराखण्डक्राइम

इन दो चीता महिला पुलिस की वजह से पकड़े गए एटीएम लूटरे

देहरादून। जन केसरी
पिछले सप्ताह कोतवाली नगर सहारनपुर चौक के पास एक एटीएम में लूट करने और विरोध करने पर गार्ड को हथौड़ा से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा किया है। इस मामले का खुलासा करने में दो चीता महिला पुलिस की अहम भूमिका रही है। इनके बदौलत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इसी माह तीन दिसंबर की सुबह सहारनपुर चौक के पास आईडीबीआई बैंक के एटीएम में बेहोशी के हालात में सुरक्षा गार्ड मिला मिला  तथा खुन से लथपथ था। पुलिस ने गार्ड राजेंद्र सिंह निवासी श्रीदेव सुमन नगर देहरादून को तत्काल आईसीयू में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं दूसरी ओर पॉश इलाका में इस वारदात के बाद पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे थे। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी प्रदीप राय के नेतृत्व में कई टीमें गठित की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी का स्कैच जारी करते हुए वायरल किया। इसी क्रम में पटेलनगर थाना से चीता महिला पुलिस मंजू रावत व रमिता रावत अपने स्तर पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। ये दोनों एक नाई की दुकान पर पहुंची और उससे आरोपी का फोटो दिखाया। दुकानदार ने फोटो पहचानते हुए उसके बारे में बताया। जिसके बाद दोनों महिलाओं ने अपने उच्चाधिकारियों को पूरी जानकारी दी। इसी क्रम में आरोपी आमिर पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी मोहल्ला जाटान कोतवाली बिजनौर और तसलीम पुत्र इशलामुद्दीन निवासी मोहल्ला सय्यदवाडा नगीना बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दावा किया है कि आमीर ने घटना को अंजाम दिया था जबकि तसलीम जो कि मुख्य आरोपी का जीजा है उसको पता होने के बावजूद उसने पुलिस को नहीं बताया। हालांकि बदमाशों को कामयाबी नहीं मिली थी। एटीएम लूट के प्रयास के बाद वह फरार हो गए थे। रविवार को एसपी सिटी प्रदीप राय ने प्रेसवार्ता कर इस घटना का खुलासा किया। डीजीपी की ओर से दस, डीआईजी की ओर से पांच एवं एसएसपी की ओर से ढाई हजार रूपये पुलिस टीम को इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई। टीम में सीओ सिटी चंद्र मोहन सिंह, कोतवाली निरीक्षक बीडीडी जुयाल, एसएसआई अरविंद कुमार, एसओजी इंचार्ज पीडी भट्ट, पटेनगर इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई विपिन बहुगुणा, बाजार चौकी इंजार्च नरोत्तम बिष्ट, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
नोट- फोटो में चीता महिला पुलिस है जिन्होंने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button