खेत की मेंढ काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
मंगलौर। पड़ोसी के खेत की मेंढ काटने का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों व अन्य हथियारों से पीड़ितों के साथ मारपीट की। जिसमें खेत पर खाना लेकर गई एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडी निवासी खुशहाल अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता सिकंदर तथा चाचा सत्तार अहमद मिलकर अपनी पुस्तैनी जमीन पर खेती-बाड़ी करते हैं। आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोग जिनके खेत उनके खेतों से मिले हुए हैं। वह लगातार उनके खेत की मेंढ काट कर अपने खेत में मिलते रहते हैं। जिसका वह लगातार विरोध करते हैं। लेकिन आरोपी लगातार इसी प्रकार के कार्य को अंजाम देते हैं। जिससे उनकी जमीन लगातार घट रही है। पीड़ित का कहना है कि 11 फरवरी की दोपहर को उसके चाचा व पिता खेत पर दूसरी तरफ कम कर रहे थे तभी आरोपियों ने उनके खेत की मेंढ को एक बार फिर काटना शुरू किया। कुछ अन्य किसानों ने उसके पिता व चाचा को इस संबंध में सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने आरोपियों को ऐसा करने से मना किया। तो आरोपी आग बबूला हो गए तथा गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इसी बीच उसकी चचेरी बहन पिता तथा चाचा का दोपहर का खाना लेकर खेत पर पहुंच गई। उसके द्वारा वाहन झगड़ा होता देख वह एक तरफ खड़ी हो गई। लगातार मना करने पर आरोपी नहीं माने तथा वह खेत में खुदाई करते रहे इसके बाद उसके पिता व चाचा ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों व अन्य हथियारों से उन पर प्रहार किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बचाने के लिए उसकी चचेरी बहन जब बीच बचाव में आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। अन्य ग्रामीण व किसान मौके पर जमा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गये आरोपियों फैजान, शादाब, शहजान, सद्दाम, अयान, शहयांन, मुजरामीन तथा साहिल सभी निवासी ग्राम कुमराडी कोतवाली मंगलौर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।