उत्तराखण्ड
आठ इंस्पेक्टर समेत 13 दरोगाओं के हुए तबादले, ये हैं लिस्ट
देहरादून। जन केसरी
जनपद के आठ इंस्पेक्टर सहित 13 दरोगाओं का तबादला सोमवार को हुआ। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि रूटीन प्रक्रिया में निरीक्षक व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं।
मसूरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को प्रभारी निरीक्षक थाना डालनवाला, निरीक्षक भावना कैंथोला, प्रभारी निरीक्षक एसआईएस शाखा/डीसीआरबी/सीनियर सिटीजन सेल से प्रभारी निरीक्षक मसूरी, निरीक्षक नदीम अतहर, पुलिस लाइन से प्रभारी नगर नियंत्रण कक्ष, निरीक्षक अशोक कुमार त्यागी पुलिस लाइन से प्रभारी एसआईएस शाखा, निरीक्षक जवाहर लाल पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी/सीनियर सिटीजन सेल, निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी पुलिस लाइन से प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल, निरीक्षक अरुण कुमार सैनी प्रभारी नगर नियंत्रण कक्ष से एसआईएस शाखा, निरीक्षक प्रदीप चौहान, पुलिस लाइन से प्रभारी महिला हेल्पलाइन स्थानांतरण किए गए। इसके अलावा उप निरीक्षक नरेश राठौर एसआईएस शाखा से थानाध्यक्ष सहसपुर, उप निरीक्षक पंकज देवरानी थानाध्यक्ष सहसपुर से थानाध्यक्ष त्यूणी, उपनिरीक्षक राकेश शाह थानाध्यक्ष त्यूणी से थाना नेहरू कालोनी, उप निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल से थाना रायवाला, उपनिरीक्षक रवींद्र शाह, थाना पटेलनगर से एसआईएस शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।