सूबेदार जोगिन्दर सिंह की जीवनी पर फिल्म का टीजर लांच
देहरादून। कई हुए शहीद, कईओं ने अपने जान की बाजी लगाई इस देश की अखंडता को अक्षुण रखने के लिए, उनमे से कईओं को हम पहचानते है एवं याद भी करते है परन्तु दूसरी ओर कईओं को गुमनामी में भुला चुके हैं एक ऐसे ही सिपाही जिन्होंने तीन युद्धों में अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करके खुद को अमर कर दिया उनका नाम है सूबेदार जोगिन्दर सिंह, वह आजादी से पूर्व ब्रितानवी भारतीय सेना तथा आजादी के उपरांत भारतीय सेना का हिस्सा थे, वह लड़े भारत को स्वतंत्रता दिलवाने के लिए, वह लड़े मिली हुई स्वंत्रत को बरकरार रखने के लिए एवं वह शहीद होने से पूर्व 1962 में लड़े चीन से जिसने हमारे साथ विश्वासघात किया एवं हमारे इलाके की तरफ नजर उठाके देखा।
सागा म्यूजिक एवम् यूनिसिस इन्फोसोल्युश्न्स के साथ सैवन कलर्स मोशन पिक्चर्स रिलीज करने जा रहा हैं परम वीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्दर सिंह की जीवनी का टीजर यह देश की पहली ऐसी जीवनी हैं जो किसी परम वीर चक्र विजेता पर बनी है एवम् पंजाबी के अलावा तीन भाषाओं, हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी बहु-अपेक्षित युद्ध फिल्म, जो की परम वीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिन्दर सिंह की जीवनी पर आधारित हैं उसने एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा दी है फिल्म के टीजर रिलीज के साथ, जिसे कल निर्माता कंपनी सैवन कलर्स मोशन पिक्चर्स ने रिलीज किया। इस फिल्म की प्रेरणा स्त्रोत हैं बहादुर भारतीय सैनिक जिन्होंने ब्रितानवी भारतीय सेना और फिर आजादी के बाद भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी . इस फिल्म में उनके जीवन से जुडी सच्ची घटनाए एवं उनके अदम्य शौर्य की महा गाथा हैं। मुख्य भूमिका में नजर आएंगे गिप्पी ग्रेवाल, गुग्गु गिल, कुलविंदर बिल्ला, अदिति शर्मा, राजवीर जवंदा, रोशन प्रिंस, करमजीत अनमोल, सरदार सोही, लवलीन कौर सैसन, जॉर्डन संधू। इस फिल्म की रिलीज 2018 ग्रीष्म ऋतु के समय निर्धारित की गई हैं।