केंद्र सरकार किसानों के हित में नहीं कर रही है कोई कार्य: टिकैत

नारसन। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसान को उनकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं दे पा रही है। जिससे किसानों को खेती में नुकसान हो रहा है। तंगहाल हो चुके किसान एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सभा में अन्य वक्ताओं ने संगठित हो कर कार्य करने की अपील की।
गुरुवार को नारसन कलां के आर्य समाज मंदिर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में फिलहाल कोई कार्य नहीं कर रही है। किसान को आर्थिक रूप से दबाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा गन्ना मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है। किसान को गन्ने की फसल का उचित दाम मिलना चाहिए। कहा कि देशभर के किसानों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जिसके कारण किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। और अन्य काम धंधो की ओर रूख कर रहा है। किसानों के प्रति सरकार का यही रवैया रहा तो भारत का किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान उषा तोमर, नवीन राठी, रामपाल सिंह,वीरेन्द्र सिंह,पवन सिंह, विजय कुमार शास्त्री, संजय चौधरी, सुक्रमपाल सिंह, दीपक,तेजवीर सिंह, मोनू प्रधान, हरेन्द्र सिंह, धनवेश, आजाद सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।