पुलिस के साए में दूल्हा और दुल्हन ने लिए सात फेरे

शादी में डीजे पर गाना बजाने क़ो लेकर हुए विवाद में कई घायल
रुड़की। सुनहरा में शनिवार रात पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लिए। इससे पूर्व डीजे पर गाना बजाने क़ो लेकर बाराती आपस में भीड़ गए। बीच बचाव करने पहुंचे दुल्हन पक्ष के साथ भी कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए।
शनिवार क़ो गुलाबनगर से सुनहरा में एक बारात आई थी। डीजे पर लोग खूब ठुमके लगा रहे थे। इस बीच कुछ युवक अपनी पसंद की गाना बजवाने क़ो लेकर आपस में उलझ गए। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। दुल्हन पक्ष के लोग ज़ब बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी कुछ युवक उलझ गए। हंगामा बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस क़ो दे दी। गंग नहर कोतवाली से तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। तबतक कुछ घायलों क़ो अस्पताल लेकर जाया जा चुका था। गंग नहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।